खुशियाँ बिखेरते हुए मेरा अनिरुद्धराम है आया
ख़ुशी और उल्हास का मौसम है लाया
आया गुरुपौर्णिमा का दिन है आया ।
ख़ुशी और उल्हास का मौसम है लाया
आया गुरुपौर्णिमा का दिन है आया ।
त्रिविक्रम पूजन का अवसर सब ने पाया
अनिरुद्ध चालीसा में डूबे सारे , भूले मोह माया
आया गुरुपौर्णिमा का दिन है आया ।
अनिरुद्ध चालीसा में डूबे सारे , भूले मोह माया
आया गुरुपौर्णिमा का दिन है आया ।
न फूल न मिठाई, न गुरुदक्षिणा हूँ लाया
फिर भी जीवन भर का सुख है पाया
आया गुरुपौर्णिमा का दिन है आया ।
फिर भी जीवन भर का सुख है पाया
आया गुरुपौर्णिमा का दिन है आया ।
- अनिकेतसिंह गुप्ते
Comments
Post a Comment
Ambadnya for your precious feedback